नई दिल्ली। इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर 26 जनवी को भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी बॉर्डर पर संयुक्त परेड (बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी) नहीं होगी। बीएएफ के सीनियर अधिकारियों ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी चलते इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर साल होने वाली बीटिंग रिट्रीट नहीं होगी।
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Allow Notifications
You have already subscribed