सीरियल ‘और भई क्या चल रहा है’ का एक सीन.
कॉमेडी शो ‘और भई क्या चल रहा है?’ (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को मिश्रा और मिर्जा के बीच मजेदार तकरार देखने को मिलेगी. शो में एक बिजली के खंबे को लेकर जबरदस्त हंगामा होने वाला है.
लखनऊ की हवेली 3/13 में मोहल्ले के अन्दर की सारी चटपटी और रोचक खबर रखने वाली पारो अपने मोहल्ले के गॉसिप ग्रुप, ‘और भई क्या चल रहा है?’ पर सबसे पहले बिजली का खंबे लगने की जानकारी देती है. यह खबर सुनते ही शांति और सकीना अपने पतियों से कहती हैं, ये बिजली का खंबे उनके घर के सामने ना लगे. बिजली विभाग का इंजीनियर बजरिया जैसे ही उस हवेली में दाखिल होता है, मिश्रा और मिर्जा उसे उल्टी पट्टी पढ़ाना शुरू कर देते हैं कि आखिर यह खंबे उनके मोहल्ले में क्यों नहीं लगना चाहिये. जल्द ही पूरा मोहल्ला मिश्रा और मिर्जा के पीछे हो लेता है.
बाजी तब पलट जाती है जब मोहल्ले की खबरी पारो ईनाम वाली बात सुनती है. पारो सुनती है कि जिसके घर के सामने खंबे लगेगा उसे पैसे दिये जायेंगे. जैसे ही पारो व्हाट्सएप्प पर यह अपडेट देती है, लोगों में खलबली मच जाती है. खंबे को अपने घर के पास लगवाने के लिए लोग अपनी पूरी ताकत लगाने लगते हैं.