Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतका ज्योति की फाइल फोटो
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक महिला की उसी के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने वारदात के आसपास लगे दर्जनभर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। वारदात में पुलिस मृतका के 6 साल के बेटे से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान ज्योति उर्फ सोनी के रूप में हुई है। वह अपने लिव इन पार्टनर शिवा शर्मा के साथ मंगोलपुरी जे-ब्लॉक इलाके में किराए के मकान पर रह रही थी। ज्योति के 6 और 4 साल दो बच्चे भी हैं। जबकि उसका पति सुनील शाहबाद डेयरी इलाके में रहता है। शिवा कारपेंटर का काम करता है।
पति से अलग रह रही थी महिला
पुलिस को शुक्रवार सुबह 10.52 बजे ज्योति की खून से लथपथ लाश उसी के कमरे में पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचे। ज्योति के पास उसके 2 बच्चे बैठे हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया,जबकि वारदात की सूचना उसके पति को दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज्योति पिछले कुछ साल से अपने पति से अलग रह रही थी। उसने कुछ दिन पहले ही अपने पार्टनर शिवा के साथ कमरा किराये पर लिया था। दोनों में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। बीती रात भी किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। तभी शिवा ने उसके साथ हाथापाई कर उस के चेहरे और सिर पर किसी चीज से वार किया। उसको खून से लथपथ हालत में छोडक़र फरार हो गया। ज्यादा खून बहने से शायद उसकी मौत हो गई।
बच्चों के सामने की गई उनकी मां की हत्या
पुलिस सूत्रों की मानें तो ज्योति और शिवा में बीती रात जब झगड़ा हुआ। उस समय दोनों बच्चे कमरे में ही थे। शुरूआती जांच में आशंका है कि जब बच्चे सो गए थे। तभी ज्योति की हत्या की गई थी और आरोपी शिवा मैन गेट से सीढियों से फरार हो गया था। सुबह जब बच्चे सोकर उठे। बड़े बच्चे ने ज्योति को खून से लथपथ हालत में देखकर खिडक़ी से पड़ोसी को मामले की जानकारी दी होगी। जिसके बाद पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ज्योति के छह साल के बच्चे से भी पूछताछ कर रही है।