रणबीर और दीपिका के अफेयर के चर्चे इंडस्ट्री में काफी थे.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बीच भले ही ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन यह दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. यहां तक कि दीपिका-रणबीर आज भी एक-दूसरे से मिलते रहते हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की प्यार की कहानी जब शुरू हुई तभी से ‘बॉलीवुड की मस्तानी’ इस रिलेशन को लेकर काफी सीरियस काफी सीरियस हो गई थीं. लेकिन प्यार अंजाम में पहुंचने से पहले टूट गया.
ब्रेकअप होने के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं. फाइल फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेकअप होने के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं. लेकिन फिर दर्द देने वाला शख्स ही दवा बनकर सामने आया. दीपिका की लाइफ के इस खराब फेज में रणबीर ही उनकी मदद को आगे आए और बतौर ‘दोस्त’ एक्ट्रेस को डिप्रेशन से निकालने में पूरी मदद की थी. खुद दीपिका ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान मानी थी.यही वजह है कि रणबीर और दीपिका के बीच भले ही ब्रेकअप हो गया हो लेकिन यह दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. यहां तक कि दीपिका-रणबीर आज भी एक दूसरे से मिलते रहते हैं.
खबरों की मानें रणबीर और दीपिका का अफेयर ज्यादा नहीं चला. क्योंकि दोनों के बीच कटरीना कैफ आ गई थीं. दीपिका पादुकोण ने रणबीर-कटरीना को उनपर चीट करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. इसके बाद दीपिका और रणबीर अलग हो गए थे.
आपको बता दें, साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी रचा ली. ये शादी इंडिया की सबसे मेहंगी और चर्चित शादियों में से एक रही. हालांकि, शादी इटली में हुई थी. दीपिका-रणवीर की शादी में सीमित लोग आए थे. अपने खास दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रणवीर दीपिका ने कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी रचाई थी.