न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Updated Mon, 18 Jan 2021 12:35 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
थाना छत्ता क्षेत्र का रहने वाला युवक सात साल पहले एक परिचित के शादी समारोह में गया था। युवक की मुलाकात एक युवती से हो गई। दोनों में बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। पहले परिजन राजी नहीं थे। मगर, युवक परिवार में इकलौता था। इस कारण उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गए।
आरोप है कि शादी के बाद युवती ने ससुराल में तेवर दिखाने शुरू कर दिए। सास के अनुसार बहू जब से आई है, घर का कोई काम नहीं करती है। नौकरानी को लगवा लेती है। घर में खाना भी नहीं बनाती है। अक्सर बाहर से ही खाना मंगवा लेती है। इससे बेटे का काफी खर्च हो जाता है। बेटा अगर, मना करता है तो झगड़ने लगती है। इस कारण वह बेटे के साथ होने के बावजूद अलग रहती हैं।
आठ मामलों में समझौता हुआ
परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्ताना ने बताया कि रविवार को केंद्र पर 15 जोड़े उपस्थित हुए थे, जिनमें से आठ जोड़ों की काउंसिलिंग कर सुलह कराई गई। तीन मामलों में पति ने शिकायत की थी। इसमें एक पति ने कहा कि उसकी पत्नी खाना नहीं बनाती है। इसके अलावा दो ने पत्नी के मायके वालों पर धमकी देने का आरोप लगाया।
चार मामले पत्नी की शिकायत के थे। किसी ने पति के शराब पीकर मारपीट और घर का खर्च नहीं देने की शिकायत थी तो किसी की इलाज नहीं कराने की शिकायत थी। वहीं एक मामले में पिता ने बेटी के उत्पीड़न की शिकायत की थी। सभी सुलह होने के बाद घर चले गए।
थाना छत्ता क्षेत्र का रहने वाला युवक सात साल पहले एक परिचित के शादी समारोह में गया था। युवक की मुलाकात एक युवती से हो गई। दोनों में बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। पहले परिजन राजी नहीं थे। मगर, युवक परिवार में इकलौता था। इस कारण उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गए।
आरोप है कि शादी के बाद युवती ने ससुराल में तेवर दिखाने शुरू कर दिए। सास के अनुसार बहू जब से आई है, घर का कोई काम नहीं करती है। नौकरानी को लगवा लेती है। घर में खाना भी नहीं बनाती है। अक्सर बाहर से ही खाना मंगवा लेती है। इससे बेटे का काफी खर्च हो जाता है। बेटा अगर, मना करता है तो झगड़ने लगती है। इस कारण वह बेटे के साथ होने के बावजूद अलग रहती हैं।