Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कुल्लू3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कुल्लू में NHPC की पार्वती जल विद्युत परियोजना के शैड में लगी आग से उठती लपटें।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार को नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) की यूनिट में काफी नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि यहां शैड में आग लग गई, जिससे लकड़ी के स्लीपर और सीमेंट के 40 खाली बैग जल गए। सूचना के तुरंत बाद दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
हादसा सिउंड स्थित NHPC की पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो का है। जानकारी के अनुसार यहां अचानक शैड में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद NHPC का अपना दमकल वाहन और लारजी दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक शैड पूरी तरह से जल चुका था।
लकड़ी के स्लीपर और 40 सीमेंट के खाली बैग जले बताए गए हैं। NHPC की ओर से इस घटना में 50 हजार से अधिक नुकसान हुआ बताया जा रहा है। हालांकि दमकल और राजस्व विभाग घटना में आंकलन करने में जुटा हुआ है।