न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 28 Mar 2021 10:43 AM IST
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सरकार्यवाह नियुक्त होने के बाद होसबाले पहली बार लखनऊ के प्रवास पर हैं। फिलहाल उनका केंद्र लखनऊ ही है। बैठक के बाद उन्होंने शाम को सिंगारनगर में आयोजित संघ परिवार के मिलन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
सरकार्यवाह से पहले होसबाले के पास सह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी थी, तब भी उनका केंद्र लखनऊ ही था। इसी महीने बंगलुरू में हुई बैठक में उन्हें संघ में दूसरे नंबर के महत्वपूर्ण पद सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वैसे तो सरकार्यवाह की संघ परिवार के विभिन्न संगठनों में अलग-अलग भूमिका में काम कर रहे प्रचारकों के साथ हुई बैठक मुख्य रूप से परिचयात्मक ही थी लेकिन बातचीत शुरू हुई तो संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
शिक्षा और सामाजिक समरसता जैसे सरोकारों के साथ ग्राम विकास और युवा स्वावलंबन जैसे क्षेत्रों में भी संघ के काम को प्रभावी विस्तार देने पर भी बातचीत की गई। बैठक के बाद मिलन कार्यक्रम में संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल तथा प्रांत प्रचारक कौशल सहित लखनऊ में रहने वाले अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।
सरकार्यवाह नियुक्त होने के बाद होसबाले पहली बार लखनऊ के प्रवास पर हैं। फिलहाल उनका केंद्र लखनऊ ही है। बैठक के बाद उन्होंने शाम को सिंगारनगर में आयोजित संघ परिवार के मिलन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
सरकार्यवाह से पहले होसबाले के पास सह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी थी, तब भी उनका केंद्र लखनऊ ही था। इसी महीने बंगलुरू में हुई बैठक में उन्हें संघ में दूसरे नंबर के महत्वपूर्ण पद सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वैसे तो सरकार्यवाह की संघ परिवार के विभिन्न संगठनों में अलग-अलग भूमिका में काम कर रहे प्रचारकों के साथ हुई बैठक मुख्य रूप से परिचयात्मक ही थी लेकिन बातचीत शुरू हुई तो संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।