आगरा मेट्रो का काम शुरू
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मेट्रो कोच निर्माण की दौड़ से चीनी कंपनियों के बाहर होने के बाद यूपीएमआरसी ने जुलाई 2020 में कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन को 2051 करोड़ रुपये का ठेका दिया था। बड़ोदा (गुजरात) के प्लांट में कोच बनने थे, लेकिन 29 जनवरी फ्रांस की एलस्टॉम ने बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन का अधिग्रहण कर लिया है।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचनन मिश्र ने बताया जो काम पहले बॉम्बार्डियर को करना था अब वह एलस्टॉम करेगी। एलस्टॉम द्वारा बनाए जा रहे मेट्रो कोच में हवाई जहाज जैसी आरामदायक सुविधाएं होंगी। कोच की छत अंदर से मर्सडीज कार की तरह दिखाई देगी। सिटिंग प्लान अत्याधुनिक होगा। विदेशों में चलने वाली मेट्रो की तरह इन्हें डिजाइन किया जाएगा। आगरा के लिए पहले 28 कोच एलस्टॉम बनाएगी।
14 देशों में बना रही मेट्रो रेल
एलस्टॉम दुनिया के 14 देशों में मेट्रो रेल का निर्माण कर रही है। ट्रांसपोर्टेशन के अलावा एविएशन क्षेत्र में भी एलस्टॉम स्थापित है।
तीन कोच की एक ट्रेन
ताजनगरी की मेट्रो तीन कोच की होगी। तीनों कोच में दोनों तरफ इंजन होंगे। इनमें प्रतिदिन 4.31 लाख यात्रियों की क्षमता होगी। 2025 के बाद आगरा मेट्रो में और कोच बढ़ाने का प्रस्ताव है।
मेट्रो कोच निर्माण की दौड़ से चीनी कंपनियों के बाहर होने के बाद यूपीएमआरसी ने जुलाई 2020 में कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन को 2051 करोड़ रुपये का ठेका दिया था। बड़ोदा (गुजरात) के प्लांट में कोच बनने थे, लेकिन 29 जनवरी फ्रांस की एलस्टॉम ने बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन का अधिग्रहण कर लिया है।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचनन मिश्र ने बताया जो काम पहले बॉम्बार्डियर को करना था अब वह एलस्टॉम करेगी। एलस्टॉम द्वारा बनाए जा रहे मेट्रो कोच में हवाई जहाज जैसी आरामदायक सुविधाएं होंगी। कोच की छत अंदर से मर्सडीज कार की तरह दिखाई देगी। सिटिंग प्लान अत्याधुनिक होगा। विदेशों में चलने वाली मेट्रो की तरह इन्हें डिजाइन किया जाएगा। आगरा के लिए पहले 28 कोच एलस्टॉम बनाएगी।
14 देशों में बना रही मेट्रो रेल
एलस्टॉम दुनिया के 14 देशों में मेट्रो रेल का निर्माण कर रही है। ट्रांसपोर्टेशन के अलावा एविएशन क्षेत्र में भी एलस्टॉम स्थापित है।
तीन कोच की एक ट्रेन
ताजनगरी की मेट्रो तीन कोच की होगी। तीनों कोच में दोनों तरफ इंजन होंगे। इनमें प्रतिदिन 4.31 लाख यात्रियों की क्षमता होगी। 2025 के बाद आगरा मेट्रो में और कोच बढ़ाने का प्रस्ताव है।